25.6 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

Hazaribagh News: डाक पार्सल के नाम पर अवैध शराब का धंधा, भारी मात्रा में शराब के साथ एक गिरफ्तार, ऐसे पकड़ में आए अपराधी….

Hazaribagh News: हजारीबाग जिले के बरही अनुमंडल में उत्पाद विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार देर शाम बरही के तिलैया नेशनल हाईवे पर एक कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई, जिसे रांची से पटना भेजा जा रहा था। मौके से पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया है।

Ramgarh News: बैरिकेटिंग तोड़ी और जवान को कुचलकर ले ली जान, अवैध डीजल लदी ट्रक ने….

शराब तस्करी के नायाब तरीके को देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। शराब तस्करों ने इस कंटेनर को “S S Transport” और “डाक पार्सल” के नाम से ढक कर पेश किया था, ताकि इसे आम पार्सल वाहन समझकर पुलिस और विभाग की नजरों से बचाया जा सके। पुलिस ने जब कंटेनर खोला तो वे हक्के बक्के रह गए। कंटेनर में कुरियर कंपनी के नाम पर अवैध शराब की ढुलाई हो रही थी।

Chirag Paswan 20 जुलाई तक खत्म! बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप….

Hazaribagh News: मौके के एक तस्कर गिरफ्तार

मगर उत्पाद विभाग की सटीक खुफिया सूचना और सतर्कता ने शराब तस्करों की इस बड़ी साजिश को बीच रास्ते में ही नाकाम कर दिया। उत्पाद आयुक्त शिव प्रसाद साहू के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में कंटेनर को जब्त कर चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। कंटेनर की जांच करने पर पाया गया कि शराब की पेटियों को इस तरह छिपाकर रखा गया था कि पहली नजर में यह किसी कूरियर कंपनी का सामान लगे।

Bihar Assembly Elections 2025: पवन सिंह के पीले गमछे ने उड़ाए बीजेपी के होश, जन सुराज में धमाकेदार एंट्री की चर्चा तेज!

Hazaribagh News: अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस तस्करी के पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जो बिहार में शराबबंदी का फायदा उठाकर झारखंड से शराब की तस्करी करता है। फिलहाल, उत्पाद विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि शराब रांची के किस स्थान से लोड की गई थी और इसके तार किन-किन तस्करों से जुड़े हैं। विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर