Ranchi: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने रांची और धनबाद के स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को चेतावनी जारी की है। अब जिन ग्राहकों के मीटर वॉलेट में पर्याप्त बैलेंस नहीं होगा, उनकी बिजली आपूर्ति स्वतः बंद हो जाएगी। यह नई व्यवस्था 25 जुलाई 2025 से लागू होगी। निगम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को समय पर भुगतान के लिए प्रेरित करना है।
Highlights:
Saiyaara मूवी में ऐसा क्या है खास जो लोगों को कर दे रहा रोने पर मजूबूर….
JBVNL ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने प्रीपेड वॉलेट में पॉजिटिव बैलेंस बनाए रखें ताकि बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रह सके। बैलेंस खत्म होने पर मीटर से बिजली कट जाएगी और सप्लाई पुनः शुरू करने के लिए तुरंत रिचार्ज करना अनिवार्य होगा।
Big Breaking: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से दिया इस्तीफा
JBVNL: मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर बिजली कनेक्शन से लिंक कराएं
इसके साथ ही, उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे अपना मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर बिजली कनेक्शन से लिंक कराएं। जिनका नंबर अभी तक अपडेट नहीं है, वे टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके या नजदीकी क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। बिजली बिल अब सीधे उपभोक्ताओं के व्हाट्सएप नंबर पर भेजे जाएंगे। इसके लिए 9431135503 नंबर को व्हाट्सएप में सेव करना जरूरी होगा।
Viral Video: रील्स ने ले डूबा! नदी में डूबा चप्पल निकालते बहा युवक…मौत, विडियो वायरल
इसके अलावा, 22 जुलाई को कोकर अवर प्रमंडल में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक 11 केवी स्टेशन रोड और बहुबाजार फीडर की आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण के तहत यूटिलिटी शिफ्टिंग के कारण की जा रही है। JBVNL की यह नई व्यवस्था उपभोक्ताओं की सुविधा और बेहतर सेवा व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।












