Jharkhand News: झारखंड के चर्चित शराब घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को अहम सफलता हासिल की है। एसीबी की टीम ने छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी और डिस्टलरी संचालक नवीन केडिया को गोवा से गिरफ्तार किया है।
Highlights:
बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान वह एक स्पा सेंटर में मौजूद था, जहां से उसे हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाने की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है।
Jharkhand News: नियमों की अनदेखी और भारी अनियमितताओं के आरोप
जांच एजेंसी के अनुसार, नवीन केडिया की कंपनी पर झारखंड में देसी शराब सप्लाई के दौरान नियमों की अनदेखी और भारी अनियमितताओं के आरोप हैं।
जांच में खुलासा हुआ है कि गुणवत्ता मानकों को नजरअंदाज कर शराब की आपूर्ति की गई, जिससे उत्पाद विभाग को करीब 136 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। एसीबी का दावा है कि ठेका हासिल करने के लिए कमीशनखोरी भी हुई। पूछताछ में घोटाले से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका सामने आ सकती है।

