29.3 C
Jharkhand
Tuesday, October 14, 2025

Contact Us

Jharkhand News: सारंडा जंगल में नक्सलियों का IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद, दो घायल

Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के घने सारंडा जंगल एक बार फिर नक्सली हिंसा से दहल उठा। शुक्रवार रात जराईकेला थाना क्षेत्र के समथा इलाके में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला किया और IED ब्लास्ट कर दिया। यह धमाका उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन के जवान नक्सल विरोधी अभियान पर थे।

Jharkhand News: सुरक्षा एजेंसियां नक्सलियों की तलाश में जंगल खंगाल रही

धमाके में हेड कांस्टेबल महेंद्र लश्कर गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान शनिवार सुबह उन्होंने वीरगति प्राप्त की। वहीं, इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर रामचंद्र गोगोई को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए राउरकेला के अपोलो अस्पताल भेजा गया है। दोनों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा एजेंसियां नक्सलियों की तलाश में जंगल खंगाल रही हैं। यह हमला एक बार फिर साबित करता है कि सारंडा क्षेत्र में नक्सलियों की सक्रियता पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर