Ranchi: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर (PGT) परीक्षा-2023 से जुड़े अभ्यर्थियों को लेकर अहम फैसला लिया है। आयोग ने इतिहास और संस्कृत विषय के कुल 69 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी है। यह निर्णय सोमवार को जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए सामने आया, जिसमें रद्दीकरण के पीछे दस्तावेजी खामियों और न्यूनतम अर्हता की पूर्ति न होने को मुख्य कारण बताया गया है।
Highlights:
Bihar News: नीतीश सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी! 11 नए IAS अफसरों को पहली फील्ड पोस्टिंग
आयोग के अनुसार, कई अभ्यर्थियों ने आवश्यक प्रमाण पत्र जैसे अनुभव प्रमाण पत्र, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज, EWS प्रमाण पत्र आदि प्रस्तुत नहीं किए थे। हाईस्कूल शिक्षकों के लिए तीन वर्ष का अनुभव आवश्यक था, जिसे पांच उम्मीदवार साबित नहीं कर सके। वहीं तीन अभ्यर्थियों की ड्यूल डिग्री UGC के नियम लागू होने से पहले की थी, जिसे आयोग ने अमान्य मानते हुए उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी।
JSSC : 14 अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन के समय अनुपस्थित
इतिहास और संस्कृत विषय के 44 उम्मीदवार न्यूनतम योग्यता प्रमाण पत्र नहीं दे सके, जबकि एक EWS वर्ग के उम्मीदवार ने आय प्रमाण पत्र जमा नहीं किया। इसके अलावा 14 अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन के समय अनुपस्थित पाए गए, जिससे उनकी दावेदारी स्वतः समाप्त हो गई।
इसी के साथ आयोग ने 13 अन्य अभ्यर्थियों का परिणाम फिलहाल लंबित रखा है। इनके मामलों में या तो विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जमा किए गए हैं या खेल-कूद संबंधी प्रमाण पत्र अधूरे हैं। इनकी समीक्षा के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पीजीटी परीक्षा के माध्यम से राज्य भर में 3120 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल से 4 मई 2023 तक चली थी।












