21.8 C
Jharkhand
Thursday, October 30, 2025

Mgnrega News: मनरेगा में झारखंड सरकार का बड़ा कदम: 2 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा 100 दिन का रोजगार, मिशन मोड में चलेगा अभियान

रांची: झारखंड सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत एक महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य तय करते हुए इस वर्ष कम से कम 2 लाख ग्रामीण परिवारों को 100 दिन का रोजगार देने का ऐलान किया है। यह अभियान पूरी तरह मिशन मोड में संचालित किया जाएगा। इसकी जानकारी राज्य की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान दी।

मंत्री ने स्पष्ट कहा कि मनरेगा महज एक योजना नहीं, बल्कि यह गांवों की रीढ़ और ग्रामीणों की गरिमा से जुड़ा सवाल है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पिछली सफलता को बनाए रखने की तैयारी

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में राज्य ने निर्धारित लक्ष्य से अधिक मानव दिवस सृजित किए हैं। अब सरकार चाहती है कि इस ट्रैक रिकॉर्ड को कायम रखते हुए लंबित योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और अधिक सशक्त हो सके।

हर पंचायत में ‘काम मांगो अभियान’ को नियमित करने का निर्देश

मंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य की हर पंचायत में ‘काम मांगो अभियान’ को सक्रिय रूप से चलाया जाए। उन्होंने कहा, “पंचायतों को खुद आगे आकर लोगों को योजना से जोड़ना होगा। जरूरतमंदों को योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाएगा।”

मनरेगा कर्मियों के मानदेय में जल्द होगी बढ़ोतरी

बैठक में मनरेगा से जुड़े संविदाकर्मियों के मानदेय में वृद्धि को लेकर भी अहम फैसला लिया गया। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वेतन बढ़ाने की प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा, “जिनके कंधों पर गांव का विकास टिका है, उन्हें सम्मानजनक वेतन मिलना ही चाहिए।”

काम न करने वाली पंचायतों पर होगी सख्ती

बैठक में यह भी सामने आया कि कई पंचायतों में अब तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है। इस पर नाराजगी जताते हुए मंत्री ने कहा कि ऐसी पंचायतों को मनरेगा पोर्टल से हटाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दो टूक कहा, “जो पंचायतें गरीबों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ कर रही हैं, वे योजना का हिस्सा बनने की हकदार नहीं हैं।”

“मनरेगा केवल योजना नहीं, सम्मान और सुरक्षा की गारंटी”

मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने अंत में कहा, “मनरेगा केवल रोजगार नहीं, बल्कि सम्मान और आत्मनिर्भरता की गारंटी है। झारखंड सरकार हर हाथ को काम और हर परिवार को स्थायित्व देने के लिए प्रतिबद्ध है।”

 

- Advertisement -spot_img

Trending

Bihar Politics News: अरुण भारती के बयान ने बढा़ई...

Bihar Politics News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस बार गठबंधन में पांच पार्टियां...

Bank Holidays: जून 2025 में 12 दिन बंद रहेंगे...

Ranchi: जून 2025 की शुरुआत के साथ ही बैंकिंग कार्यों की प्लानिंग करना जरूरी हो गया है, क्योंकि इस महीने कुल 12 दिन बैंक...

झारखंड के विश्वविद्यालयों में 700 असिस्टेंट प्रोफेसर 17 साल...

Ranchi: झारखंड के विश्वविद्यालयों में कार्यरत लगभग 700 असिस्टेंट प्रोफेसर बीते 17 वर्षों से पदोन्नति से वंचित हैं। अब इस मुद्दे पर झारखंड लोक...

Jharkhand Weather Alert: झारखंड में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड,...

Jharkhand Weather AlertRanchi: झारखंड में इस बार मानसून ने रिकॉर्डतोड़ दस्तक दी है। राज्य में एक जून से अब तक औसतन 732.7 मिमी वर्षा...

Bihar Election 2025: मांझी की ‘15 ग्राम’ मांग से...

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। दो चरणों में होने वाले इस चुनाव में पहले चरण का मतदान 6...

Bihar Police को बड़ी सफलता, सिपाही भर्ती पेपर लीक...

Patna: बिहार पुलिस (Bihar Police) की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के मुख्य...

Ranchi Crime: रेस्टोरेंट मालिक की हत्या के आरोपी का...

Ranchi Crime: कांके रोड स्थित चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक विजय नाग की हत्या के मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह की रविवार रात पुलिस से मुठभेड़ हो...

Popular