Munger Clash: दशहरा से पहले मुंगेर जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र के फरदा गांव में उस समय तनाव का माहौल बन गया जब दो समुदाय के लोग आपस में ही भिड़ गए। कब्रिस्तान की जमीन की घेराबंदी को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मामला मारपीट और गोलीबारी तक पहुंच गया।
Highlights:
Munger Clash: कई थानों की फोर्स के साथ घटनास्थल
घटना में एक युवक अंकुश कुमार को गोली लग गई। घायल युवक को तत्काल मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही सफियासराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद खुद कई थानों की फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
Munger Clash: दोनों पक्षों के 22 लोगों को गिरफ्तार
SP मसूद ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आसपास लगे वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह से काबू में है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।












