Patna Crime News: पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के मलबीघा गांव में कल देर रात मामूली विवाद में हत्या की घटना हो गई। मामूली विवाद में खूनखराबा हो गया। कुत्ते के भौंकने को लेकर हुई कहासुनी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान धीरज कुमार के रुप में हुई है।
Highlights:
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना आधी रात को उस समय हुई जब मृतक का कुत्ता पड़ोसी पप्पू कुमार को देखकर जोर-जोर से भौंकने लगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर कहासुनी होने लगी। इसी दौरान पप्पू ने रिवॉल्वर निकालकर धीरज को सरेआम गोली मार दी।
Patna Crime News: मृतक के परिजनों ने किया जमकर विरोध
गोली चलने की आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पप्पू को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को फतुहा पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने धीरज को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पप्पू को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया।
पप्पू को एंबुलेंस से ले जाने के दौरान मृतक के परिजनों ने विरोध किया और अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे। डीएसपी अवधेश कुमार और पुलिस टीम ने समझाने की कोशिश की, लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना रहा। बाद में पुलिस ने किसी तरह पप्पू को पटना भेजा।












