Patna: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दरभंगा के बिठौली में आयोजित एक कार्यक्रम में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद राजनीति में गर्मा-गर्मी बढ़ गई है।
Highlights:
Bihar Politics News: “जुगाड़ आयोग” बनकर रह गया है चुनाव आयोग-बीजेपी पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला
मिली जानकारी के मुताबिक, यह कार्यक्रम मोहम्मद नौशाद द्वारा आयोजित किया गया था, जो जाले विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। मंच पर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव के समर्थन में नारे लगाए। लेकिन इसी बीच कुछ उत्साहित कार्यकर्ताओं ने माइक छीनकर पीएम मोदी के खिलाफ गालियां देनी शुरू कर दीं। मंच पर मौजूद कुछ लोग उन्हें रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन हंगामा थम नहीं सका।
गांधी मैदान थाने में Rahul Gandhi के खिलाफ एफआईआर दर्ज
वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने पटना के गांधी मैदान थाने में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि राहुल गांधी और कांग्रेस नेता लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते आ रहे हैं।
बीजेपी ने इस घटना को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा अपमान और घृणा का मंच बन चुकी है। आरोप लगाया गया कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए भी बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जो लोकतांत्रिक मर्यादाओं की सारी हदें पार कर चुका है।
बीजेपी नेताओं का कहना है कि ऐसी गंदी राजनीति बिहार की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सियासी माहौल और भी गरमा गया है।












