Ranchi Crime News: साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए रांची पुलिस की साइबर थाना टीम ने एक व्यापक नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 15 हजार म्यूल बैंक खातों की पहचान की है, जिनका उपयोग साइबर ठगी की रकम ट्रांसफर करने में किया जा रहा था। इस कार्रवाई में सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से आठ मोबाइल, 12 सिम कार्ड, नौ एटीएम, चार पासबुक, नौ चेकबुक और कई अहम वॉट्सऐप चैट जब्त की गई हैं।
Highlights:
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी निवेश योजना के नाम पर लोगों को झांसा देकर ठगी करते थे। ठगी की गई भारी-भरकम रकम म्यूल खातों में मंगवाई जाती थी। जिन खातों का उपयोग किया गया, उनमें से कम से कम 40 खातों में 10 लाख रुपये से अधिक के लेनदेन का पता चला है। इन खातों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उन्हें ब्लॉक करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
Bihar Politics News: ‘प्रधानमंत्री की यात्राओं से घबरा गया है विपक्ष’ चिराग पासवान का विपक्ष पर हमला
Ranchi Crime News: बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत कुल 15 राज्यों में फैला हुआ है
जांच से यह भी स्पष्ट हुआ है कि यह साइबर ठग गिरोह केवल झारखंड तक सीमित नहीं था, बल्कि बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक समेत कुल 15 राज्यों में फैला हुआ है। कई राज्यों में इन खातों और व्यक्तियों के खिलाफ साइबर ठगी से जुड़े मामले दर्ज हैं।
पुलिस अब गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश में लगी है। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह का जाल देशभर में फैला हुआ है और जल्द ही और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।












