Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आरजेडी नेता और ‘इंडिया गठबंधन’ के मुख्यमंत्री पद के संभावित चेहरे तेजस्वी यादव ने पंचायत प्रतिनिधियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी ने कहा कि यदि राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा, साथ ही उन्हें 50 लाख रुपये का बीमा कवर और पेंशन सुविधा भी दी जाएगी
Highlights:
उन्होंने कहा कि “गांवों की असली ताकत उनके निर्वाचित प्रतिनिधि हैं, इसलिए पंचायती राज व्यवस्था को मज़बूत बनाना हमारी प्राथमिकता होगी।”
Bihar Election 2025: पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े समुदायों को पांच लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त ऋण
तेजस्वी यादव ने PDS डीलरों के लिए भी राहत का ऐलान करते हुए कहा कि उनका मार्जिन मनी प्रति क्विंटल के हिसाब से बढ़ाया जाएगा। वहीं, नाई, कुम्हार, लोहार और बढ़ई जैसे पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े समुदायों को पांच लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त ऋण दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि “हम बिहार के छोटे कारीगरों और मेहनतकश समुदायों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं।” तेजस्वी ने यह भी दोहराया कि ‘इंडिया गठबंधन’ की सरकार बनने पर सभी संविदा कर्मियों को स्थायी करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।












