Patna: बिहार पुलिस (Bihar Police) की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी और एक लाख के इनामी अपराधी राजकिशोर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। राजकिशोर अरवल जिले के करपी प्रखंड स्थित बख्तारी गांव का निवासी है और पेपर लीक कांड का कुख्यात मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है। वह पिछले दो वर्षों से फरार था और पुलिस को चकमा दे रहा था।
Highlights:
EOU द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राजकिशोर के पास से CTET, बिजली विभाग, और केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) से संबंधित कई परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड, बुकलेट नंबर, रोल नंबर और अन्य गोपनीय दस्तावेज बरामद किए गए हैं। साथ ही एक मोबाइल भी जब्त किया गया है, जिसमें अहम साक्ष्य मिले हैं।
Bihar Police: बैंक खातों में 1.5 करोड़ रुपये जमा
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि राजकिशोर के बैंक खातों में करीब 1.5 करोड़ रुपये जमा हैं, जो परीक्षार्थियों से अवैध वसूली के जरिए जुटाई गई राशि है। गौरतलब है कि 9 जून 2023 को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा 21,391 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो गया था। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी EOU को दी गई थी।
राजकिशोर पर अरवल थाने में कांड संख्या 504/23 के तहत मामला दर्ज है। उस पर धारा 419, 420, 467, 468, 120(B), 414 भादवि, आईटी एक्ट की धारा 66(D) और बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत केस दर्ज है। फिलहाल EOU की टीम राजकिशोर से गहन पूछताछ कर रही है और पेपर लीक रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।












