29.3 C
Jharkhand
Tuesday, October 14, 2025

Contact Us

Bihar Election 2025: चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान: 90 हजार बूथ और अधिकतम 1200 वोटर प्रति बूथ की सीमा तय

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग ने कई अहम बदलावों की घोषणा की है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को बताया कि अब किसी भी बूथ पर अधिकतम 1200 वोटर ही रहेंगे। इस बार राज्य में लगभग 90 हजार बूथ बनाए जाएंगे और हर बूथ पर 100 फीसदी वेबकास्टिंग अनिवार्य होगी।

उन्होंने कहा कि वोटों की गिनती भी नए सिस्टम से होगी। यदि ईवीएम और वीवीपैट की गिनती में कोई अंतर आता है तो संबंधित वीवीपैट की पूरी गिनती की जाएगी। इसके अलावा पोस्टल बैलेट की गिनती ईवीएम के आखिरी दो राउंड से पहले पूरी करना जरूरी होगा।

Bihar Election 2025: सीईसी ने भोजपुरी और मैथिली में संबोधन किया।

मतदाताओं को प्रेरित करते हुए सीईसी ने भोजपुरी और मैथिली में संबोधन किया। उन्होंने कहा कि जैसे छठ पर्व आस्था और उत्सव का प्रतीक है, वैसे ही लोकतंत्र के महापर्व को भी पूरे जोश और जिम्मेदारी के साथ मनाना चाहिए।

ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार के बीएलओ ने SIR प्रक्रिया में ऐतिहासिक काम किया है और इससे देशभर के BLO प्रेरणा लेंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अब BLO को आईकार्ड और बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा। वहीं, वोटर आईडी कार्ड को लेकर नई व्यवस्था की गई है, जिसके तहत अब 15 दिनों के भीतर वोटर को उसका पहचान पत्र मिल जाएगा।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर