बिहार चुनाव 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपनी फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने कुल 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इससे पहले 18 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई थी, जबकि अब दूसरी और अंतिम सूची में 11 नामों को शामिल किया गया है।
Highlights:
Bihar Election 2025: “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” की नीति पर काम करेगी एलजेपी
चिराग पासवान की अगुवाई में एलजेपी (रामविलास) ने इस लिस्ट को जारी करते हुए कहा कि सभी उम्मीदवार “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के विजन को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पार्टी को उम्मीद है कि एनडीए के साथ मिलकर वह राज्य में मजबूत प्रदर्शन करेगी।













