Bihar Politics: बिहार चुनाव 2025 की सियासी हलचल के बीच बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन और आरजेडी पर तीखा हमला बोला है।
Highlights:
आरजेडी नेता के राबड़ी आवास के बाहर टिकट को लेकर हुए हंगामे पर उन्होंने कहा कि “कुर्ता फाड़ने और रोने के दृश्य लोकतंत्र को कलंकित करने वाले हैं।” गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि महागठबंधन के भीतर टिकट बंटवारे में भारी पैसों का लेनदेन हो रहा है, जिससे कई नेताओं में नाराजगी और निराशा साफ झलक रही है।
Bihar Politics: बिहार को बिकाऊ राजनीति से बचाएं
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि “पैसे से टिकट पाने वालों को करारा जवाब दें और बिहार को बिकाऊ राजनीति से बचाएं।” उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि “24 तारीख का दिन उनके नाम होना चाहिए, क्योंकि कर्पूरी जी जैसे गरीबों के नेता लोकतंत्र की असली पहचान थे।” लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “अगर लालू जी ने गेट खोला, तो उनका भी कुर्ता फाड़ देंगे।”












