Bihar Politics News: बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के तहत नवादा में आयोजित जनसभा में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा राजनीतिक ऐलान करते हुए कहा कि अगली बार जब भी लोकसभा चुनाव होंगे, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा। इस मंच पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे। तेजस्वी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों मिलकर गरीबों और दलितों के वोट का अधिकार छीनने का काम कर रहे हैं।
Highlights:
Tejpratap Yadav का बड़ा हमला: राहुल-तेजस्वी की मंशा पर उठाए सवाल, महागठबंधन में दरार के संकेत
भाजपा और चुनाव आयोग पर साधा निशाना
तेजस्वी ने दावा किया कि एसआईआर (स्पेशल इलेक्टोरल रिव्यू) के जरिए हजारों असली मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। कई जीवित लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है, जिससे उनका लोकतांत्रिक अधिकार छीना गया। तेजस्वी ने कहा, “ये लोग सोचते हैं बिहारियों को मूर्ख बना देंगे, लेकिन याद रखिए, एक बिहारी सब पर भारी। जनता हर चीज़ का हिसाब लेगी।”
Bihar Politics News: तेजस्वी के चूना लगाने वाले बयान पर शाहनवाज का तीखा पलटवार….
Bihar Politics News: राज्य की बागडोर सुरक्षित हाथों में नहीं रही
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब राज्य की बागडोर उनके हाथों में सुरक्षित नहीं रही। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार उनकी योजनाओं को चुराकर अपने नाम से प्रचारित कर रही है।
सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भी चुनाव आयोग और भाजपा पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार में नई तरह की वोट चोरी हो रही है, लेकिन हम इस साजिश को नाकाम कर जनता के अधिकारों की रक्षा करेंगे।












