Highlights:
Ranchi: झारखंड पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 बैंक खाताधारकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इन खातों में 10 लाख रुपये या उससे अधिक की ठगी की राशि ट्रांसफर हुई थी। यह एफआईआर साइबर क्राइम थाना रांची में केस संख्या 89/25 के तहत दर्ज की गई है, जिसे थाना प्रभारी डीएसपी नेहा बाला ने अपने स्व-बयान पर कराया है।
Jharkhand Weather Alert: झारखंड में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट
Cyber Fraud: कई प्रमुख बैंकों के खाते शामिल
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये सभी खाते सीधे तौर पर साइबर ठगों से जुड़े हुए हैं। खाताधारकों ने न सिर्फ साइबर अपराधियों को अपने बैंक खाते उपलब्ध कराए, बल्कि कई मामलों में वे ठगी की रकम के लाभार्थी भी पाए गए हैं। इस कार्रवाई में देश के कई प्रमुख बैंकों जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस, फेडरल बैंक समेत 16 बैंकों के खाते शामिल हैं।
Big Breaking: देवघर में बड़ा सड़क हादसा, कावरियों से भरी बस ट्रक से टकराई, कई लोगों की मौत कई घायल
Cyber Fraud: डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर कार्रवाई
एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318, 319, 336, 338, 340 और आईटी एक्ट की धारा 66(बी), 66(सी), 66(डी) के तहत दर्ज की गई है। डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसी भी ठगी से जुड़े बैंक खाते को बख्शा नहीं जाएगा।
Train News Today: ट्रेन से सफर का प्लान तो संभल जाइए! झारखंड में रूट और टाइम टेबल का बड़ा उलटफेर
जांच के लिए गृह मंत्रालय के एनसीआरपी और समन्वय पोर्टल के जरिए खातों की पहचान और प्रोफाइलिंग की गई। आगे की जांच साइबर थाना रांची के इंस्पेक्टर मोहन पांडे द्वारा की जा रही है। झारखंड पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधियों के नेटवर्क पर एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है।












