Jharkhand News : झारखंड में 1 सितंबर से नई उत्पाद नीति 2025m लागू हो गई है, जिसके साथ ही शराब और बियर की कीमतों में भारी बदलाव देखने को मिला है। इस नई व्यवस्था के तहत अब राज्यभर में शराब की बिक्री निजी हाथों में होगी। सरकार ने भले ही वैट दर 75% से घटाकर 5% कर दी हो, लेकिन इसके साथ ही कई नए टैक्स जोड़ दिए गए हैं, जिससे आम उपभोक्ता पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है।
Highlights:
Jharkhand News: गॉड फादर की बोतल अब 180 रुपये की जगह 200 रुपये में मिलेगी
सबसे ज्यादा असर आमतौर पर खरीदी जाने वाली सस्ती शराब और बियर पर पड़ा है। उदाहरण के तौर पर, 650 एमएल की बडवाइजर और गॉड फादर की बोतल अब 180 रुपये की जगह 200 रुपये में मिलेगी। वहीं, ब्लेंडर्स प्राइड 750 एमएल की कीमत 1,050 रुपये से बढ़कर 1,200 रुपये हो गई है। प्रीमियम ब्रांड 100 पाइपर 750 एमएल अब 1,950 रुपये की जगह 2,200 रुपये में उपलब्ध होगा।
JSSC मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2023 का परिणाम घोषित, जाने कितने हुए पास
हालांकि दूसरी ओर, राज्य सरकार ने उन विदेशी प्रीमियम ब्रांड्स के दामों में कमी की है, जिनकी खपत झारखंड में बेहद कम है। जैसे कि, चिवास रीगल 18 ब्लेंडेड व्हिस्की की कीमत 10,900 रुपये से घटाकर 7,700 रुपये और चिवास रीगल 12 की कीमत 4,500 रुपये से घटाकर 3,600 रुपये कर दी गई है।
Jharkhand News: दुकानदारों को सप्लाई संकट का सामना करना पड़ सकता
नई नीति लागू होने के शुरुआती दिनों में दुकानदारों को सप्लाई संकट का सामना करना पड़ सकता है। विभाग ने साफ किया है कि जब तक नई लेबलिंग पूरी नहीं होती, तब तक दुकानदार पुराने स्टॉक से बिक्री नहीं करेंगे। राजधानी रांची में करीब 150 खुदरा दुकानों का आवंटन हो चुका है और सरकार का दावा है कि 1 सितंबर से हर हाल में बिक्री शुरू कर दी जाएगी।
Bihar Politics News: “जुगाड़ आयोग” बनकर रह गया है चुनाव आयोग-बीजेपी पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला
कुल मिलाकर, नई नीति ने जहां बियर और साधारण ब्रांड को महंगा बना दिया है, वहीं कुछ विदेशी प्रीमियम ब्रांड अब पहले से सस्ते मिलेंगे। इससे आम उपभोक्ता की जेब पर असर तो पड़ा है, लेकिन शराब बाजार में नई प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिलेगी।












