Maiyan Samman Yojna Update: रांची से एक बड़ी खबर सामने आई है। हेमंत सोरेन सरकार की चर्चित मंईयां सम्मान योजना के तहत अगस्त महीने की किस्त जल्द ही लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएगी। इस बार करमा पर्व से पहले ही योजना की 13वीं किस्त लोगों को मिलने जा रही है।
Highlights:
Jharkhand News: नगड़ी में अक्टूबर में लगेगा आदिवासी महादरबार, चंपाई सोरेन ने की बड़ी घोषणा
सरकारी जानकारी के मुताबिक, 3 अगस्त को करमा पर्व है और इससे पहले यानी 31 अगस्त से ही योजना की राशि लाभुकों के खातों में ट्रांसफर होनी शुरू हो जाएगी। इस बार भी ₹2500 की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
Maiyan Samman Yojna Update: 50 लाख लाभुकों को योजना की राशि का लाभ मिलेगा
इसको लेकर सभी जिलों को पहले ही दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विभाग ने जानकारी दी है कि इस बार लगभग 50 लाख लाभुकों को योजना की राशि का लाभ मिलेगा। इससे पहले जुलाई में भी करीब इतनी ही संख्या में लोगों को पैसा मिला था, जो रक्षाबंधन पर्व से पहले आया था।
Rajdev Ranjan Murder Case में 9 साल बाद कोर्ट का अहम फैसला, तीन दोषी करार तीन आरोपी बरी
सरकार की कोशिश है कि पर्व-त्योहार के मौके पर लोगों को आर्थिक सहायता समय पर मिले, जिससे त्योहारों की खुशियां और बढ़ सकें। मंईयां सम्मान योजना खासतौर पर गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए चलाई जा रही है, जिससे उन्हें हर महीने आर्थिक सहारा मिल सके।












