एसएसपी के अनुसार, अपहरण की साजिश पहले से रची गई थी। छात्रा के पिता फल व्यवसायी हैं, जिनसे 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की जानी थी। अपराधियों ने बच्ची और उसके परिवार की रेकी की थी। घटना को अंजाम देने के लिए उन्होंने एक किराए की कार का इस्तेमाल किया, जिस पर स्कूटी की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पहचान छिपाने की कोशिश की गई।
Ranchi News: प्यार, पेट्रोल और प्लानिंग: कांके पेट्रोल कांड की असली स्क्रिप्ट निकली साजिश, एक गिरफ्तार
Ranchi Crime News: एक पिस्टल, देसी कट्टा समेत कई सामान बरामद
पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, रांची और रामगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने तेजी से कार्रवाई शुरू की। अपराधियों को जब पीछा किए जाने का आभास हुआ तो उन्होंने फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधियों में रुद्रांशु विश्वकर्मा, विकास कुमार दास, ऋषभ बर्मन और एक नाबालिग शामिल हैं। वहीं देर रात दो आरोपियो को रांची से गिरफ्तार किया गया है।
‘नौकरी दो, जमीन लो’ मामले में फंसे Lalu Yadav, ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही जारी रहेगी
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, देसी कट्टा, चाकू और नकद रकम बरामद की है। बच्ची के पिता ने रांची पुलिस का आभार जताते हुए कहा, “पुलिस ने जो किया वह किसी चमत्कार से कम नहीं है।” इस पूरे ऑपरेशन ने रांची पुलिस की तत्परता और कुशल रणनीति का ही नतीजा है कि अपरहण के महज 2 घंटे के अंदर ही बच्ची को सकुशल बरामद किया गया।