Ranchi Sadar Hospital: राजधानी रांची का सदर अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। आयुष्मान भारत – मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत यह अस्पताल देशभर में सबसे अधिक मरीजों को इलाज उपलब्ध कराने वाला अग्रणी संस्थान बन गया है। अब तक 2,02,859 मरीजों ने इस योजना के अंतर्गत यहां मुफ्त इलाज प्राप्त किया है।
Highlights:
Ranchi Sadar Hospital: 2 लाख से अधिक मरीजों को मिला मुफ्त इलाज
अस्पताल ने इन मरीजों के इलाज पर 115 करोड़ रुपये का क्लेम सरकार के पास जमा किया है, जिसका मतलब यह है कि मरीजों को अपनी जेब से एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ा। वित्तीय वर्ष 2024–25 के पहले तीन महीनों में ही अस्पताल ने 12 करोड़ रुपये का क्लेम किया है, जबकि 2023–24 में यह आंकड़ा 32 करोड़ रुपये तक पहुंचा था।
Jharkhand Weather Alert: झारखंड में मॉनसून फिर सक्रिय, 28 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी
इस योजना से न केवल मरीजों को लाभ मिल रहा है, बल्कि अस्पताल को भी मजबूती मिल रही है। क्लेम की राशि से अस्पताल में नई मेडिकल मशीनें खरीदी जा रही हैं, सर्जरी की सुविधा में विस्तार हो रहा है और ढांचे में सुधार किया जा रहा है। अस्पताल की आयुष्मान टीम–जिसमें डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन से लेकर सफाईकर्मी तक शामिल हैं, को इंसेंटिव भी मिल रहा है।
Palamu News: आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां, शराब-दवाइयों के साथ चार गिरफ्तार
Ranchi Sadar Hospital 2018 में पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत रांची से ही की थी
पूरे स्टाफ की रुचि और सक्रिय भागीदारी के कारण ही रांची सदर अस्पताल इस योजना का आदर्श मॉडल बन चुका है। गौरतलब है कि 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत रांची से ही की थी। आज यह योजना छोटे अस्पतालों में भी बदलाव ला रही है, जहां अब विशेषज्ञ डॉक्टर, ऑपरेशन की सुविधा और बेहतर दवाएं उपलब्ध हैं। रांची सदर अस्पताल की यह उपलब्धि राज्य के लिए गर्व का विषय बन गई है।












