Highlights:
Ranchi : रांची का नगड़ी क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में है। जमीन विवाद को लेकर शनिवार को बड़ा ड्रामाई मोड़ सामने आया जब झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को घर से निकलने से रोक दिया गया। सुबह-सुबह प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके आवास पहुंचकर साफ कह दिया कि वे किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते।
Ranchi News: रिम्स-2 की भूमि पर विवाद, JLKM नेता देवेंद्र महतो समेत 71 के खिलाफ FIR दर्ज
RIMS-2 Controversy: सोरेन बोले— “सरकार दबा रही है हमारी आवाज”
चंपाई सोरेन ने खुद इस कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “सुबह अधिकारी आए और कहा कि आज मूवमेंट नहीं करना है। हमने भी कहा ठीक है, नहीं निकलेंगे। अब शाम को आगे की रणनीति बताएंगे।”
Bihar Cabinet News: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, किसान सलाहकार के वेतन में बढ़ोतरी
उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नगड़ी को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। “छह लेयर की बैरिकेडिंग लगाई गई है। ग्रामीणों को भी अंदर जाने से रोका जा रहा है और कई लोगों को थाने ले जाया गया है। यह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।”
RIMS-2 Controversy: लड़ाई जमीन की, न कि अस्पताल के खिलाफ
सोरेन ने साफ किया कि उनका विरोध रिम्स-2 अस्पताल के निर्माण से नहीं, बल्कि जमीन की सुरक्षा को लेकर है। उनके अनुसार सरकार ग्राम सभा की अनुमति को दरकिनार कर रही है और सीएनटी एक्ट का उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने कहा, “हमको जमीन बचानी है, यही हमारी लड़ाई है।”
Bihar News: नीतीश सरकार ने तीन नेताओं की बढ़ाई सिक्योरिटी, गृह विभाग से आदेश जारी
लिखित आदेश नहीं, सिर्फ मौखिक हाउस अरेस्ट
पूर्व सीएम ने यह भी बताया कि उन्हें हाउस अरेस्ट का कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया। बस इतना कहा गया कि घर से बाहर मत जाइए। हमने मान लिया। जीवन भर देखते आए हैं कि आंदोलनों को रोकने की कोशिश होती है। लेकिन हम रुकने वाले नहीं हैं।












