Ranchi : रांची में बनने वाले रिम्स-2 (RIMS-2) को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। अब इस मेडिकल संस्थान का नाम झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन के नाम पर रखा जाएगा। इसका नया नाम होगा – शिबू सोरेन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज। इसकी घोषणा स्वास्थ्य, आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने विधानसभा में की।
Highlights:
Hazaribagh Land Scam: जमीन घोटाले मामले में सेवानिवृत्त IAS अधिकारी विनोद चंद्र झा गिरफ्तार
डॉ. अंसारी ने कहा कि यह सिर्फ एक नामकरण नहीं है, बल्कि झारखंड की अस्मिता और गौरव से जुड़ा कदम है। उन्होंने याद दिलाया कि शिबू सोरेन ने हमेशा आदिवासी, दलित, किसान और गरीबों की आवाज बुलंद की है। इसलिए उनके योगदान को सम्मान देने के लिए इस संस्थान का नाम उनके नाम पर रखा जा रहा है।
RIMS-2 में आधुनिक स्तर पर मेडिकल शिक्षा और रिसर्च पर खास ध्यान
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस संस्थान में आधुनिक स्तर पर मेडिकल शिक्षा और रिसर्च पर खास ध्यान दिया जाएगा। यहां पढ़ाई के साथ-साथ रिसर्च की सुविधाएं भी होंगी, जिससे झारखंड के युवाओं को न सिर्फ पढ़ने का मौका मिलेगा, बल्कि मेडिकल सेक्टर में प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
JPSC ने पॉलिटेक्निक ब्याख्याता विज्ञापन किया रद्द, अब नई नियमावली के तहत होगी भर्ती
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह संस्थान राज्य ही नहीं, पूरे देश में एक बड़ा मेडिकल हब बन सकता है। इसका फायदा सीधे-सीधे झारखंड के आम लोगों को मिलेगा क्योंकि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं तक उनकी पहुंच आसान होगी।












