Patna: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap) एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। शनिवार को भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड अंतर्गत साहेब टोला रोड पहुंचे तेज प्रताप ने पारंपरिक अंदाज में न सिर्फ जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया, बल्कि खेत में उतरकर धान की रोपनी भी की और ग्रामीण जीवन से जुड़ाव का परिचय दिया।
Highlights:
Ranchi News : सहजानंद चौक के पास इमारत में लगी भीषण आग, दुकानें खाक
कार्यक्रम से पहले तेज प्रताप ने राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की और फिर सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस दौरान पारंपरिक हुरुका की धुन पर गोंडउ नृत्य का आयोजन हुआ, जिसमें आदिवासी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। तेज प्रताप भी खुद को रोक नहीं पाए और मंच से उतरकर कलाकारों के साथ ताल मिलाते दिखे।
Tej Pratap ने रोपनी के दौरान किसानो से बातचीत की
कार्यक्रम के बाद जब तेज प्रताप शाहपुर विधानसभा की जन संवाद यात्रा के लिए रवाना हुए, तो रास्ते में एक खेत में धान की रोपनी कर रही महिलाओं को देख रुक गए। वे खेत में उतरे और खुद हाथ में धान का बिचड़ा लेकर रोपनी करने लगे। उन्होंने वहां मौजूद महिला किसानों से बातचीत की, उनके हालचाल पूछे और खेती-किसानी से जुड़ी समस्याओं को भी जाना।
Big Breaking: कोर्ट का बड़ा फैसला, दुष्कर्म केस में जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा
तेज प्रताप यादव का यह ग्रामीण अंदाज ना सिर्फ लोगों को भाया, बल्कि उन्होंने यह संदेश भी दिया कि नेताओं को जमीन से जुड़े रहना चाहिए। भोजपुर की जनता के बीच तेज प्रताप का यह रूप चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने भी उनके साथ फोटो खिंचवाने और बातचीत का भरपूर मौका लिया।












