Highlights:
Patna: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आज विपक्षी दलों ने State Institute of Reforms (SIR) के मुद्दे पर काले कपड़े पहनकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। राजद, कांग्रेस और वाम दलों के विधायकों ने विधानसभा और विधान परिषद में काली पट्टियां बांधकर और काले कपड़े पहनकर विरोध जताया। विपक्ष का आरोप है कि मतदाता सूची से गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को जानबूझकर हटाया जा रहा है।
Bihar Politics News: बिहार विधानसभा में भारी हंगामा, SIR के खिलाफ विपक्ष का तांडव, मार्शल से झड़प
Bihar Politics News: अब तक 98% नागरिकों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण में हिस्सा लिया-सम्राट चौधरी
इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, निर्वाचन आयोग पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि किसी भी वर्ग के मतदाता का नाम बिना उचित प्रक्रिया के सूची से नहीं हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 98% नागरिकों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण में हिस्सा लिया है। इस प्रक्रिया के दौरान लगभग 19 लाख मृत, 20 लाख बाहर गए, और 8 लाख डुप्लीकेट वोटर की पहचान हुई है।
JSSC नियुक्ति घोटाला? सहायक आचार्य नियुक्ति में अनियमितता का आरोप, छात्रों का प्रदर्शन
सम्राट चौधरी ने कहा कि 26 जुलाई तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जिसके बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। सभी राजनीतिक दलों को उसमें आपत्तियाँ दर्ज कराने का पूरा अवसर मिलेगा। काले कपड़े पहनने पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, लगता है विपक्ष पर शनिश्चर ग्रह का साया है, इसलिए काले कपड़े पहनकर घूम रहे हैं।
Saiyaara मूवी में ऐसा क्या है खास जो लोगों को कर दे रहा रोने पर मजूबूर….
Bihar Politics News: विरोधी दल मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं-डिप्टी सीएम
उन्होंने विरोधी दलों पर मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप लगाया और 1990 तथा 2005 के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि जब बांग्लादेशियों की पहचान की बात पहले की गई थी, तो अब किशनगंज जैसे इलाकों में 120% आधार कार्ड कैसे दिख रहे हैं? वहीं, नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाए जाने की अटकलों पर उन्होंने कहा, “यह निर्णय बीजेपी और एनडीए का नेतृत्व करेगा, हम नहीं।”












