Bihar Politics News: पटना से शेखपुरा के लिए वोट अधिकार यात्रा पर निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने हाल ही में लोकसभा में पेश किए गए *यूनियन टेरिटरी बिल* को लेकर इसे “टॉर्चर करने वाला बिल” करार दिया और कहा कि यह सरकार की आलोचना करने वालों को डराने और दबाने की साजिश है।
Highlights:
तेजस्वी ने सीधे तौर पर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को घेरते हुए कहा, “ऐसे नेता देश को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते। वे सिर्फ सत्ता की राजनीति और ब्लैकमेलिंग में लगे हैं।” उन्होंने दोनों नेताओं पर स्वार्थ की राजनीति करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का आरोप लगाया।
Maiya Samman Yojana को लेकर बड़ी अपडेट, इस दिन तक आएगी अगस्त की राशि
Bihar Politics News: बिहार की जनता ने नीतीश कुमार विदाई की का मन बना लिया है
तेजस्वी यादव की यह यात्रा शेखपुरा, सिकंदरा, जमुई और मुंगेर जिलों में आयोजित की जा रही है, जहां वे जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस अभियान को भारी जनसमर्थन मिल रहा है और यह लोकतंत्र के प्रति लोगों का विश्वास फिर से जगा रहा है।
जब उनसे नीतीश कुमार के फिर से मुख्यमंत्री बनने की संभावना पर सवाल किया गया, तो उन्होंने दो टूक कहा, “अब नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने का सवाल ही नहीं उठता। बिहार की जनता ने उनकी विदाई का मन बना लिया है।” उन्होंने राज्य में अपराध, शिक्षा, पलायन और कानून व्यवस्था को लेकर मौजूदा सरकार को पूरी तरह विफल बताया।
तेजस्वी ने नीतीश के हालिया अल्पसंख्यक संवाद को भी दिखावा करार दिया और कहा कि जनता अब असली और नकली नेता पहचान चुकी है।












