Patna: चर्चित यूट्यूबर और पूर्व बीजेपी नेता मनीष कश्यप (Manish Kashyap joined Jan suraj) ने एक बड़ा राजनीतिक कदम उठाते हुए प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया है। सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान स्वयं प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया।
Highlights:
Gopal Khemka Murder Case में बड़ी सफलता, शूटर यहां से गिरफ्तार, अब खुलेगा राज….
प्रशांत किशोर ने इस अवसर पर कहा, जन सुराज केवल एक पार्टी नहीं, बल्कि एक परिवार है। यह उन सभी लोगों का मंच है जो बिहार में सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन की चाह रखते हैं। मनीष कश्यप ने अपने दम पर पहचान बनाई है। वह किसी राजनीतिक वंशवाद की उपज नहीं हैं। आने वाले समय में वे जन सुराज की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
Jharkhand Weather Alert: अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
Manish Kashyap joined Jan suraj: बीजेपी में सिर्फ सत्ता की राजनीति हो रही थी
मनीष कश्यप ने भी मंच से अपनी बात रखते हुए कहा, मैं 13 महीने तक बीजेपी में रहा, लेकिन वहां मुझे ऐसा लगा कि सिर्फ सत्ता की राजनीति हो रही है, न कि जनता की सेवा। आज बिहार बदलाव की दहलीज पर खड़ा है। यहां कोई सुरक्षित नहीं है-ना किसान, ना युवा, ना महिला। अब वक्त आ गया है कि बिहार को सुरक्षित और विकसित बनाने के लिए जन सुराज की सरकार बनाई जाए।
Gopal Khemka Murder Case पर राहुल का बड़ा बयान, “क्राइम कैपिटल बन गई है Bihar” और…
उन्होंने आगे कहा, बिहार की हकीकत किसी से छिपी नहीं है। अब हर जागरूक बिहारी को एकजुट होकर इस जमीनी आंदोलन का हिस्सा बनना होगा। मैं जन सुराज को सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि बदलाव की क्रांति मानता हूं।प्रशांत किशोर ने यूट्यूबर्स और युवाओं से जन सुराज में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि राजनीति सिर्फ चुनाव जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि व्यवस्था सुधारने का मिशन है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मनीष और हम दोनों यहां सिर्फ चुनाव लड़ने नहीं आए हैं, बल्कि एक नई व्यवस्था के निर्माण के लिए आए हैं।












