Baghmara Incident News: धनबाद जिले के बाघमारा क्षेत्र अंतर्गत केसरगढ़ा स्थित जमुनिया नदी के पास एक बड़ा हादसा हो गया। अवैध कोयला खनन के दौरान खदान की चाल धंसने से आधा दर्जन से अधिक मजदूरों के दबने की सूचना है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हादसे में अब तक करीब नौ मजदूरों की मौत हो चुकी है। हालांकि प्रशासन की ओर से घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Highlights:
Baghmara Incident News: घटनास्थल पर हड़कंप मच गया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दबे हुए सभी मजदूर गिरिडीह जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया है। इस बीच, अवैध खनन में लिप्त माफिया के गुर्गों ने घटनास्थल को चारों ओर से हथियारों के बल पर घेर लिया है। स्थिति यह है कि न तो राहत-बचाव दल को अंदर जाने दिया जा रहा है और न ही मीडिया या आम लोगों को।
Palamu News: आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां, शराब-दवाइयों के साथ चार गिरफ्तार
Baghmara Incident News: अंधेरे और माफिया की धमकी
स्थानीय लोगों ने बताया कि अंधेरे और माफिया की धमकी के चलते अब तक कोई भी राहत कार्य शुरू नहीं हो पाया है। मौके पर आने-जाने वालों की सख्ती से निगरानी की जा रही है, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार और ब्लॉक-टू के नोडल सुरक्षा अधिकारी राजीव रंजन ने घटना की जानकारी होने से इनकार कर दिया है। इससे प्रशासन की निष्क्रियता और जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Jharkhand Weather Alert: झारखंड में मॉनसून फिर सक्रिय, 28 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी
इधर, कतरास और राजगंज थाना क्षेत्र में भी देर रात हलचल देखी गई। कांको इलाके में संदिग्ध लोगों के समूह सड़क जाम की योजना बनाते दिखे, लेकिन उन्होंने कोई जानकारी साझा नहीं की।












